Latest Hindi Political News Bihar Election 2020: कोरोना संकट को दरकिनार करते हुए चुनाव आयोग ने सियासी जंग का ऐलान कर दिया है। कोरोना को देखते हुए 2 दशक में ऐसा पहली बार हो रहा है की चुनाव की प्रक्रिया कम समय में की जा रही है। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को दिल्ली में बताया कि पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर से होगी। दूसरे चरण की वोटिंग 3 नवंबर और तीसरे चरण की वोटिंग 7 नवंबर को होगी और नतीजों की घोषणा 10 नवंबर को की जाएगी। चुनाव आयोग ने कोरोना के चलते चुनाव में कई बदलाव किए हैं। वोटिंग की टाइमिंग भी बढ़ाई गई है। वहीं मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र पर कई विशेष सुविधाएं भी रहेंगी।